गद्यांश या काव्यांश किसी भी पाठ या कविता का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जिसमे से आपको उस छोटे से हिस्से का प्रसंग तथा व्याख्या बताना होता है और साथ ही आपसे कुछ प्रश्न भी किए जाते है। अगर आप इनका उत्तर दे पाते है तो निस्संदेह आपको वह पाठ या कविता समझ में आ रहा होता है। इससे आप को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इसलिए हमने नीचे प्रत्येक पाठ के प्रसंग, व्याख्या, शब्दार्थ तथा प्रश्न के साथ उत्तर भी दिया है जिसे आप समझ सकते है।