सुमित्रानंदन पंत परिचय हिंदी वसंत

 वन के मार्ग में : कवि / कविता परिचय कक्षा 6 हिंदी वसंत पाठ 13 

कवि - परिचय : सुमित्रानंदन पंत का जन्म उत्तरांचल के अल्मोड़ा जिले में हुआ था। इनके पिता का नाम गंगादत्त तथा माता का नाम सरस्वती था। ये बचपन से ही कविता लिखने लगे थे। ये एक संवेदनशील व्यक्ति तथा प्रकृति प्रेमी कवि थे। इन्हे प्रकृति का सुकुमार कवि कहा जाता है। इनका निधन सन 1977 ई. में हुआ। 

NCERT Solution for Class 6 Hindi Vasant Ch 13 - मैं सबसे छोटी होऊं

इनकी प्रमुख रचनाएँ वीणा, ग्रंथि , पल्लव , युगांत , युगवाणी , ग्राम्या , युगांतर आदि है। इनकी भाषा सरल , सरस और प्रवाहपूर्ण है। इनकी कविताओं में भावुकता तथा विचारशीलता दोनों का समन्वय है। 

MCQs for Hindi Class 6 Vasant Ch 13 - मैं सबसे छोटी होऊं

कविता - परिचय : कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित इस कविता में बाल सुलभ चेष्टाओं का सुन्दर वर्णन किया गया है। बच्चों को अपना बचपन कितना अधिक प्रिय होता है , यह सुन्दर ढंग से बताया गया है। माँ का प्यार तथा साथ , उसके आँचल का छाँव को बच्चा छोड़ना नहीं चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़ा होने पर बचपन के साथ - साथ और भी बहुत कुछ छिन जाएगा , इसीलिए वह हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है। 

Extra Questions for Class 6 Hindi Vasant Ch 13 - मैं सबसे छोटी होऊं

Previous Post Next Post