महाकवि गोस्वामी तुलसीदास परिचय हिंदी वसंत

 वन के मार्ग में : कवि - परिचय / कविता - परिचय 

कवि परिचय - महाकवि गोस्वामी तुलसीदास का जन्म सन 1532 में उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के राजापुर गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम आत्माराम तथा माता का नाम हुलसी था। इनका बचपन कष्टों में बीता। इनकी पत्नी का नाम रत्नावली था। इनकी मृत्यु सन 1623 में काशी में हुई। 

NCERT Solution for Class 6 Hindi Ch 16 - वन के मार्ग में

तुलसीदास की रचनाएँ - रामचरितमानस , कवितावली , गीतावली , दोहावली , विनयपत्रिका , जानकी मंगल , पार्वती मंगल आदि इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं। रामचरितमानस इनका सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य है। 

तुलसीदास की भाषा अवधी तथा ब्रज है। रामचरितमानस अवधी भाषा में लिखा गया है। तो कवितावली मुक्तककाव्य है , जो ब्रज भाषा में लिखा गया है। 

MCQs for Hindi Class 6 Vasant Ch 16 - वन के मार्ग में

कविता - परिचय : गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित यह सवैया उनकी प्रसिद्द रचना 'कवितावली' के 'अयोध्याकांड'से लिया गया है। जब कैकेई ने राजा दशरथ से पहला , वरदान भरत को राजगद्दी और दूसरा , राम को चौदह वर्ष का वनवास माँगा तो पिता की आज्ञा मानकर राम , लक्ष्मण और सीता तपस्वियों के वेष में वन को निकल पड़े। वन मार्ग में उन्हें क्या - क्या परेशानियाँ आती है , कवि ने इसका जो वर्णन किया है वह हृदय को छू लेने वाला है। 

Extra Questions for Class 6 Hindi Vasant Ch 16 - वन के मार्ग में

Previous Post Next Post