मैं सबसे छोटी होऊं : पाठ 13 हिंदी वसंत कक्षा 6 | Extra Question with Answers

 Extra Question with Answer : मैं सबसे छोटी होऊं

Extra Question with Answer मैं सबसे छोटी होऊं Class 6 Hindi Vasant

लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. 'मैं सबसे छोटी होऊं' में 'मैं' शब्द किसके लिए आया है ?

उत्तर :

'मैं सबसे छोटी होऊं' में 'मैं' शब्द बेटी के लिए आया है। वह अपनी माँ के सामने सदा छोटे बने रहने की  बात कहती  है। 

प्रश्न 2. बेटी माँ का हाथ कभी न छोड़ने की बात क्यों कहती है ?

उत्तर :

बेटी माँ का हाथ कभी न छोड़ने की बात इसलिए कहती है क्योंकि वह मानती है कि बड़े हो जाने पर माँ बेटी का हाथ नहीं पकड़ती। 

प्रश्न 3. बेटी के बड़े हो जाने पर माँ उसके और कौन - से काम नहीं करती ?

उत्तर :

बेटी के बड़े हो जाने पर माँ बेटी का मुख नहीं धोती , उसे अपने हाथ से नहीं खिलाती , खिलौने नहीं थमाती और कहानी नहीं सुनाती। 

प्रश्न 4. बड़ी होकर बेटी क्या नहीं खोना चाहती ?

उत्तर :

बड़ी होकर बेटी माँ के आँचल का स्नेह नहीं खोना चाहती। 

प्रश्न 5. 'ऐसी बड़ी न होऊं मैं , तेरा स्नेह न खोऊँ मैं।' इस पंक्ति का भाव स्पष्ट करो। 

उत्तर :

बेटी बड़ी तो होना चाहती है। लेकिन वह इस बात से डरती है कि बड़ी होने पर बचपन में माँ से मिलने वाला स्नेह समाप्त न हो जाए। 

प्रश्न 6. निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए -

निरपृह , छलना , निर्भय , मात , स्नेह , सदा , सुखद , सज्जित। 

उत्तर :

निरपृह  - बिना इच्छा के , छलना  - कपट करना , निर्भय  - निडर , स्नेह  - प्यार , सदा  - हमेशा , सुखद  - सुख देने वाली , मात  - माता , सज्जित  - सजाकर। 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. 'मैं सबसे छोटी होऊं' कविता का सार अपने शब्दों में लिखिए। 

उत्तर :

कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित इस कविता में बाल सुलभ चेष्टाओं का सुन्दर वर्णन किया गया है। बच्चों को अपना बचपन कितना अधिक प्रिय होता है , यह सुन्दर ढंग से बताया गया है। माँ का प्यार तथा उसके आँचल की छाँव को बच्चा छोड़ना नहीं चाहता है। वह जानता है कि उसके बड़ा होने पर बचपन के साथ - साथ और भी बहुत कुछ छिन जाएगा , इसलिए वह हमेशा छोटा ही बना रहना चाहता है। 

Previous Post Next Post