Unseen Passages for Comprehension Class 10 English
परीक्षा - पत्र में एक अपठित परिच्छेद दिया होगा , जिसके नीचे पाँच प्रश्न दिए होंगे और उनमे से एक प्रश्न शब्द - ज्ञान के संबंध में होगा।
किसी दिए हुए परिच्छेद के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर ठीक रूप से तभी दिए जा सकते है यदि परिच्छेद का अर्थ पूरी तरह से समझ आ जाए। किसी दिए हुए परिच्छेद के अर्थ को समझने की इस योग्यता को ही Comprehension कहा जाता है।
किसी परिच्छेद के अर्थ को समझने और उसके सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्नों के ठीक ढंग से उत्तर देने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित सुझाव दिए जाते है -
- दिए हुए परिच्छेद को धीरे - धीर तथा ध्यानपूर्वक पढ़िए।
- यह समझने का यत्न कीजिये कि परिच्छेद का मुख्य भाव क्या है , अथवा यह किस विषय के बारे में है।
- पूरी तरह अर्थ स्पष्ट न होने की स्थिति में परिच्छेद को दोबारा पढ़िए।
- यदि परिच्छेद में कुछ - एक कठिन शब्दों के अर्थ आपको न आते हों तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे शब्दों के अर्थ उस वाक्य अथवा परिच्छेद के मुख्य भाव के अनुसार अनुमान से ही निश्चित किए जा सकते है।
- इसके बाद प्रश्नो को एक - एक करके पढ़िए और परिच्छेद के जिस - जिस भाग में किसी प्रश्न का उत्तर प्राप्त होता हो , उसे रेखांकित करते जाइए।
- जब परिच्छेद में सभी प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट हो जाएं , तो फिर इन्हे अपनी उत्तर - पुस्तिका में लिखना आरम्भ कीजिए।
- जहाँ तक संभव हो सके , उत्तर अपनी भाषा में ही दिए जाने चाहिए। परिच्छेद में से ली गई भाषा का प्रयोग करने पर अंक काट लिए जाते है।
- प्रत्येक उत्तर स्पष्ट , संक्षिप्त तथा प्रश्न के अनुसार होना चाहिए। यह आवश्यक नहीं होता कि प्रत्येक प्रश्न का उत्तर पूर्ण वाक्य में दिया जाए। एक अच्छा उत्तर एक - दो शब्दों में भी दिया जा सकता है।
- भाषा सरल किन्तु शुद्ध होनी चाहिए।
- सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद उन्हें फिर से पढ़िए तथा इनमे spelling, grammar, punctuation सम्बन्धी अशुद्धियों को ठीक कर लीजिए।
अब नीचे कुल 26 Passage दिए गए है। आप एक - एक Passage को ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये।