"रविवार की छुट्टी" पर निबंध लिखें
हर सप्ताह रविवार छुट्टी का सुखद सन्देश लेकर आता है और फिर चला जाता है। हम स्कूल में पढ़ते हों या कॉलेज में , ऑफिस में काम करते हों या कार - कारखानों में - हम सभी रविवार की बाट जोहते है , क्योंकि इस दिन सभी तरह के काम करनेवालों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलती है। यह छुट्टी हमें आकाश के पक्षी की तरह आजाद करती है और हम अपने - आपमें हल्कापन और बंधनहीनता का अनुभव करते है। छह दिनों तक लगातार काम करते - करते तन और मन थक जाते है। यह थकान दूर करने के लिए रविवार की छुट्टी नए जीवन की ताजगी लेकर आती है। हम अपने - आपमें एक विचित्र प्रकार के आनंद और ख़ुशी का अनुभव करते है। वर्षों का बंदी जीवन बिताने के बाद जिस प्रकार एक कैदी जेल से बाहर आकर नए - जीवन के आनंद की अनुभूति से भर उठता है और अपने को हर तरह आजाद पाता है , उसी तरह रविवार के दिन हम सभी विशेष प्रकार की ख़ुशी से भर जाते है।
रविवार स्कूल - कॉलेज के छात्रों का बड़ा प्यारा दिन होता है। इस दिन विद्यार्थी अपने अध्यन - कक्ष की सफाई करते है और किताब - कॉपियों की सुव्यवस्था में लगते है। सारे दिन मित्रों से मिलने - जुलने में बीत जाता है। शाम होते ही कुछ छात्र सिनेमा देखने जाते है या अगले दिन की तैयारी करते है। इस तरह, छुट्टी का यह दिन - रविवार - हँसी - ख़ुशी में बीत जाता है।