रविवार की छुट्टी पर निबंध | Essay on Sunday Holiday in Hindi

 "रविवार की छुट्टी" पर निबंध लिखें 

हर सप्ताह रविवार छुट्टी का सुखद सन्देश लेकर आता है और फिर चला जाता है। हम स्कूल में पढ़ते हों या कॉलेज में , ऑफिस में काम करते हों या कार - कारखानों में - हम सभी रविवार की बाट जोहते है , क्योंकि इस दिन सभी तरह के काम करनेवालों को सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलती है। यह छुट्टी हमें आकाश के पक्षी की तरह आजाद करती है और हम अपने - आपमें हल्कापन और बंधनहीनता का अनुभव करते है। छह दिनों तक लगातार काम करते - करते तन और मन थक जाते है। यह थकान दूर करने के लिए रविवार की छुट्टी नए जीवन की ताजगी लेकर आती है। हम अपने - आपमें एक विचित्र प्रकार के आनंद और ख़ुशी का अनुभव करते है। वर्षों का बंदी जीवन बिताने के बाद जिस प्रकार एक कैदी जेल से बाहर आकर नए - जीवन के आनंद की अनुभूति से भर उठता है और अपने को हर तरह आजाद पाता है , उसी तरह रविवार के दिन हम सभी विशेष प्रकार की ख़ुशी से भर जाते है। 

👉 टेलीविज़न पर निबंध

रविवार स्कूल - कॉलेज के छात्रों का बड़ा प्यारा दिन होता है। इस दिन विद्यार्थी अपने अध्यन - कक्ष की सफाई करते है और किताब - कॉपियों की सुव्यवस्था में लगते है। सारे दिन मित्रों से मिलने - जुलने में बीत जाता है। शाम होते ही कुछ छात्र सिनेमा देखने जाते है या अगले दिन की तैयारी करते है। इस तरह, छुट्टी का यह दिन - रविवार - हँसी - ख़ुशी में बीत जाता है। 

Previous Post Next Post