MCQ for ऐसे -ऐसे : पाठ 8 कक्षा 6 हिंदी वसंत

 गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

MCQ for Class 6 Hindi Vasant Ch 8 Eise Eise

मास्टर : (हँसकर) कुछ नहीं , माता जी , मोहन ने महीना भर मौज की। स्कूल का काम रह गया। आज ख्याल आया। बस डर के मारे पेट में 'ऐसे - ऐसे' होने लगा - 'ऐसे - ऐसे ! अच्छा , उठिए साहब ! आपके 'ऐसे - ऐसे' की दवा मेरे पास है। स्कूल से आपको दो दिन की छुट्टी मिलेगी। आप उसमे काम पूरा करेंगे और आपका 'ऐसे - ऐसे' दूर भाग जाएगा। (मोहन उसी तरह मुँह छिपाए रहता है। ) अब उठकर सवाल शुरू कीजिए। उठिए , खाना मिलेगा। 
(मोहन उठता है। माँ ठगी - सी देखती है। दो ओर से पिता और दीनानाथ दवा लेकर प्रवेश करते है। )
माँ : क्यों रे मोहन , तेरे पेट में तो बहुत बड़ी दाढ़ी है। हमारी तो जान निकल गई। पंद्रह - बीस रूपए खर्च हुए , सो अलग। (पिता से) देखी जी आपने !
पिता : (चकित होकर) क्या - क्या हुआ ?
माँ : क्या - क्या होता ! यह 'ऐसे - ऐसे' पेट का दर्द नहीं है , स्कूल का काम न करने का डर है। 

(i) मोहन ने महीना भर क्या किया ?
  • लड़ाई 
  • पढाई 
  • मौज 
  • मस्ती 
उत्तर : मौज 

(ii) मोहन के पेट में 'ऐसे - ऐसे' क्यों होने लगा ?
  • चोट के मारे 
  • पढ़ने के मारे 
  • लड़ाई के मारे 
  • डर के मारे 
उत्तर : डर के मारे 

(iii) दो दिन की छुट्टी में मोहन को क्या करना होगा ?
  • स्कूल का काम 
  • घर का काम 
  • खेलने का काम 
  • जरुरी काम 
उत्तर : स्कूल का काम 

(iv) माँ तथा पिताजी की जान क्यों निकल गई ?
  • मोहन को चोट लगने के कारण 
  • मोहन के बीमार होने के कारण 
  • मोहन के छुट्टी करने के कारण 
  • मोहन के घर से जाने के कारण 
उत्तर : मोहन के बीमार होने के कारण 

(v) 'ऐसे - ऐसे' का अर्थ बताइए। 
  • स्कूल का काम न करने का डर 
  • स्कूल जाने का डर 
  • स्कूल से छुट्टी का डर 
  • घर जाने का डर 
उत्तर : स्कूल का काम न करने का डर। 
Previous Post Next Post