NCERT Solution for Class 6 HIndi Chapter 5 वसंत - साथी हाथ बढ़ाना

NCERT Solution : कक्षा 6 हिंदी (वसंत), पाठ - 5 साथी हाथ बढ़ाना 

प्रश्न - अभ्यास 
गीत से 

1. इस गीत की किन पंक्तियों को तुम अपने आसपास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते हो ?
उत्तर :
गीत की निम्नलिखित पंक्तियों को अपने आस - पास की जिंदगी में घटते हुए देख सकते है :
'हम मेहनतवालों ने जब भी , मिलकर कदम बढ़ाया 
सागर ने रास्ता छोड़ा , परबत ने सीस झुकाया।'
'एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया।'

2. 'सागर ने रास्ता छोड़ा , परबत ने सीस झुकाया' - साहिर ने ऐसा क्यों कहा है ? लिखो। 
उत्तर :
साहिर ने ऐसा निम्नलिखित कारणों से कहा है 
  • परिश्रमी व्यक्तियों ने हर असंभव कार्य को संभव कर दिया है। 
  • परिस्थितियाँ परिश्रमी व्यक्ति को झुका नहीं पाती। 
  • परिश्रमी व्यक्ति मेहनत से परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेते है। 
3. गीत में सीने और बाहों को फौलादी क्यों कहा गया है ?
उत्तर :
सीने और बाहों को फ़ौलादी इसलिए कहा गया है क्योंकि हमारे इरादे मज़बूत है। हमने सदा मेहनत करके सफलता प्राप्त की है। लगातार परिश्रम करते - करते हमारी भुजाएँ अत्यंत मजबूत हो गई है और हम आगे भी परिश्रम के लिए तैयार है। 

गीत से आगे 

1. अपने आसपास तुम किसे 'साथी' मानते हो और क्यों ? इससे मिलते - जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो। 
उत्तर :
अपने आसपास हम अपने परिवार , अपने मित्रों , सभी मनुष्यों , पशु - पक्षियों और जानवरों को अपना 'साथी' मानते है , क्योंकि वे हमें काम करने के लिए प्रेरित करते है। 

2. 'अपना दुःख भी है एक साथी , अपना सुख भी एक'
कक्षा , मोहल्ले और गाँव / शहर के किस - किस तरह के साथियों के बीच तुम्हे इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे ?
उत्तर :
'अपना दुःख भी एक है साथी , अपना सुख भी एक।'
कक्षा , मोहल्ले और गाँव के अपने आयु वर्ग के एवं एक समान आर्थिक , सामाजिक एवं राजनैतिक स्थिति वाले छात्रों के बीच हम इस सच्चाई को महसूस करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे भी ठीक हमारी तरह जीवन यापन कर रहे है तथा सुख - दुःख में दूसरों का साथ देते है। 

3. इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो ?
उत्तर :
इस गीत को हम एक साथ मिलकर काम करते समय गुनगुना सकते है। 

4. 'एक अकेला थक जाएगा , मिलकर बोझ उठाना' -
(क) तुम अपने घर में इस बात का ध्यान कैसे रख सकते हो ?
(ख) पापा के काम और माँ के काम क्या - क्या है ?
(ग) क्या वे एक - दूसरे का हाथ बँटाते है ?
उत्तर :
(क) घर में माता - पिता के साथ उनके कार्यों में हाथ बँटाकर इस बात का ध्यान रख सकते है। 
(ख) पापा का काम ऑफिस में काम करना, बाज़ार से सामान लाना , बैंक से रूपए - पैसे लाना है तथा माँ का काम खाना पकाना , घर की देखभाल तथा साफ़ - सफाई करना , मेहमानों का स्वागत करना आदि है। 
(ग) हाँ , वे एक - दूसरे की मदद करते है। 

5. यदि तुमने 'नया दौर' फ़िल्म देखी है तो बताओ कि यह गीत फ़िल्म में कहानी के किस मोड़ पर आता है ? यदि तुमने फ़िल्म नहीं देखी है तो फ़िल्म देखो और बताओ। 
उत्तर :
यह गीत कहानी के उस मोड़ पर आता है जब गाँव वालो का सामना अत्यंत कठिन परिस्थितियों से  होता है और सभी मिलकर एक साथ मेहनत करके उन परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर लेते है। 


Previous Post Next Post