अनुच्छेद - लेखन हिंदी व्याकरण | Paragraph Writing in Hindi

 अनुच्छेद - लेखन (Paragraph Writing)

किसी एक भाव या विचार को व्यक्त करने के लिए लिखे गये सम्बद्ध और लघु वाक्य - समूह को अनुच्छेद - लेखन कहते है। इसका कार्य किसी एक विचार को इस तरह लिखना होता है , जिसके सभी वाक्य एक - दूसरे से बँधे और संयुक्त होते है। एक भी वाक्य निरर्थक और अनावश्यक नहीं होता। इस तरह लिखे अनुच्छेद अपने - आपमें स्वतंत्र और पूर्ण होते है। अनुच्छेद के मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अंत में। उच्चकोटि के अनुच्छेद - लेखन में मुख्य विचार अंत में प्रकट होते है। 

अनुच्छेद की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार है -

  1. अनुच्छेद किसी एक भाव या विचार , वस्तु या तथ्य को एक बार , एक ही स्थान पर व्यक्त करता है। इसमें अन्य विचार नहीं होते। 
  2. अनुच्छेद के वाक्यसमूह में उद्देश्य की एकता रहती है। अप्रासंगिक बातों को हटा दिया जाता है। 
  3. अनुच्छेद के सभी वाक्य एक - दूसरे से गठित , तर्कसंगत और सम्बद्ध होते है। 
  4. अनुच्छेद एक स्वतंत्र और पूर्ण रचना है , जिसका कोई भी वाक्य अनावश्यक नहीं होता। 
  5. उच्च कोटि के अनुच्छेद - लेखन में विचार इस तरह से रखे जाते है कि उनका आरम्भ , मध्य और अंत आसानी से प्रकट हो जाते है। 
  6. अनुच्छेद सामान्यतः छोटा होता है , किन्तु इसकी लघुता या विस्तार विषयवस्तु पर निर्भर करता है। 
  7. अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। 

आदर्श अनुच्छेद के कुछ उदाहरण इस प्रकार है -

शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत - से काम किये। उसने बंगाल से पंजाब तक ग्रैंड ट्रक रोड बनवाकर दोनों तरफ पेड़ लगवाये , कुँए खुदवाये , और सरायें बनवायीं। जमीन की पैमाइश कराकर नये सिरे से मालगुजारी कायम करायी। डाक - पद्धति बदली और घोड़े की डाक चलायी। 

उल्लिखित उदाहरण का पहला वाक्य 'शेरशाह ने प्रजा की भलाई के लिए बहुत - से काम किये' है। यह उक्त अनुच्छेद के मुख्य विचार की कुंजी है , जिसे लेखक ने आरम्भ में ही व्यक्त कर दिया है। इसका कोई भी वाक्य बेकार और अप्रासंगिक नहीं है। सभी वाक्य का एक - दूसरे से सम्बन्ध बना है। दूसरा उदाहरण इस प्रकार है -

संसार के बड़े - बड़े कवियों ने वर्षाऋतु की काफी प्रशंसा की है और इसपर अच्छी - अच्छी कविताएँ लिखी हैं। यह संसार को जीवन देती है , प्यासों को पानी और माँ की तरह मनुष्य का पालन - पोषण करती है। अतः , वर्षा ऋतुओं की रानी है। 

अनुच्छेद के इस उदाहरण में मुख्य बात - वर्षा ऋतुओं की रानी है - अंतर में कहीं गयी है। 

Previous Post Next Post