ऐसे - ऐसे : पाठ 8 हिंदी वसंत कक्षा 6 | Extra Question with Answer

 Extra Questions with Answers : ऐसे - ऐसे

लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. मोहन के पेट में दर्द होने पर पिता ने उससे कैसे - कैसे सवाल पूछे ?

उत्तर :

मोहन के पेट में दर्द होने पर पिता ने उससे पूछा - मोहन क्या पेट में गड़गड़ हो रही है ? क्या चाकू - सा चुभता है ? क्या गोला - सा छूटता है ?

प्रश्न 2. मोहन के पेट में 'ऐसे - ऐसे' होने पर माँ ने डॉक्टर के आने से पूर्व उसे कौन - कौन सी दवाई दी थी ?

उत्तर :

मोहन के पेट में 'ऐसे - ऐसे' होने पर माँ ने उसे हींग , चूरन , पिपरमेंट आदि दवाई के रूप में दिया था। 

प्रश्न 3. डॉक्टर ने फ़ोन पर मोहन के बारे में क्या - क्या पूछा ?

उत्तर :

डॉक्टर ने फोन पर मोहन के बारे में पूछा कि क्या मोहन नाचता - फिरता है ? उसे दस्त तो नहीं आया ? उसके पेशाब का रंग कैसा था ?

प्रश्न 4. दीनानाथ जी ने मोहन को नटखट बताते हुए क्या - क्या कहा ?

उत्तर :

 दीनानाथ जी ने कहा कि अजी मोहन तो घर क्या , पड़ोस को भी गुलज़ार किए रहता है। इसे छेड़ , उसे पछाड़ , इसके मुक्का , उसके थप्पड़। यहाँ - वहां हर कहीं मोहन ही मोहन दिखाई देता है। 

प्रश्न 5. वैद्य जी ने मोहन की नाड़ी  देखकर क्या कहा ?

उत्तर :

वैद्य जी ने कहा कि मोहन को वात का प्रकोप है , इसे कब्ज है। इसका पेट साफ़ नहीं है। मल रुक जाने से वायु बढ़ गई है , तभी पेट में ऐसे - ऐसे होता है। अभी पुड़िया भेजता हूँ , इसे गरम पानी से आधे - आधे  घंटे बाद देनी है। दो - तीन दस्त होंगे ठीक हो जाएगा। 

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

 प्रश्न 1. डॉक्टर मोहन को देखकर किस बीमारी का अनुमान लगाता है ?

उत्तर :

डॉक्टर मोहन को देखकर कहता है कि कौलिक पेन तो है नहीं और फोड़ा भी नहीं जान पड़ता। हाँ , कब्ज ही लगता है। कुछ बदहजमी भी है। कोई बात नहीं , मैं अभी दवा भेजता हूँ। एक ही खुराक पीने के बाद तबीयत ठीक हो जाएगी। कभी - कभी हवा रुक जाती है और फंदा डाल देती है बस उसी की ऐंठन है। 

प्रश्न 2. मास्टर जी ने मोहन की माताजी को उसकी बीमारी के बारे में क्या कहा ?

उत्तर :

मास्टर जी ने कहा कि मोहन ने महीना भर मौज की। स्कूल का काम रह गया। आज ख्याल आया। बस उसी डर के मारे पेट में 'ऐसे - ऐसे' होने लगा। इसके 'ऐसे - ऐसे' की दवा मेरे पास है। मोहन को दो दिन की छुट्टी मिलेगी , उसमे वह सारा काम पूरा करेगा। तब इसका 'ऐसे - ऐसे' दूर भाग जाएगा। 

Previous Post Next Post