Hindi Translation of the Story "How the Dog Found Himself A Master"
You may.......................animal.
(पाठ पढ़ने से पहले
तुम जानते होंगे कि कुत्ता तथा भेड़िया निकट सम्बन्धी है। तुम यह भी जानते हो कि सदियों से मानवों ने वन्य जीवों को पालतू बना रखा है। यह कहानी बताती है कि किस प्रकार से कुत्ता एक पालतू पशु बन गया। )
Dogs were...................a master.
एक समय ऐसा भी था जब कुत्ते किसी के दास नहीं होते थे, वे उसी प्रकार से स्वतंत्र विचरण किया करते थे जैसे भेड़िये करते है। फिर एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ जो इस प्रकार के स्वच्छद जीवन से संतुष्ट न था। वह भोजन की तालाश में अकेला घुमते रहने से तंग आ गया तथा वह सदैव ही अपने से अधिक बलशाली पशुओं से बचता रहता है। उसने इस बात पर विचार किया तथा निर्णय लिया कि उसके लिए सर्वोत्तम रास्ता यही होगा कि वह पृथ्वी पर सबसे अधिक शक्तिशाली मालिक को तालाश ले और वह ऐसे स्वामी की खोज में चल दिया।
He walked and......................you and me."
वह चलता गया तथा उसकी मुलाकात एक अपने सम्बन्धी से हो गई, एक विशाल भेड़िये से जो जितना बलशाली था उतना ही खूंखार था।
"तुम कहाँ जा रहे हो, कुत्ते ?" भेड़िये ने प्रश्न किया। "मैं ऐसे प्राणी की खोज में हूँ जिसकी सेवा में मैं लग जाऊँ। क्या आप मेरे मालिक बनेंगे, भेड़िया ?"
"क्यों नहीं !" भेड़िया बोला, और जब यह मंजूरी मिल गई तो दोनों साथ -साथ चल दिए। वे बहुत दूर तक चलते गए और अचानक भेड़िये ने अपनी नाक ऊपर उठाई तथा उसने सूंघा, रास्ते से वेग से भाग चला और झाड़ियों के बीच होता हुआ जंगल में अंदर की ओर चला गया।
कुत्ते को बहुत आश्चर्य हुआ।
"तुम्हे क्या हो गया, मालिक ?" उसने पूछा। "तुम किस चीज से इतने भयभीत हो गए ?"
"क्या तुम्हे दिखाई नहीं देता ? वह देखो वहां एक रीछ खड़ा है और हो सकता है वह हम दोनों को खा जाए। "
Seeing that the...................all directions.
यह देखकर कि रीछ उस भेड़िये से अधिक बलशाली है, कुत्ते ने रीछ की अधीनता स्वीकार करने का निर्णय ले लिया और भेड़िये को उसने छोड़ दिया तथा रीछ को बोला कि आप मेरे मालिक बन जाओ। रीछ तुरंत सहमत हो गया तथा बोला -
"चलो, चलकर हम गायों का झुण्ड खोजते है। मैं किसी गाय को मार लूँगा फिर हम दोनों छककर माँस खा लेंगे। "
वे दोनों साथ -साथ चल दिये तथा शीघ्र ही उन्हें गायो का एक झुण्ड दिख गया, पर जैसे ही वे उसके निकट पहुँचने वाले थे, एक डरावनी आवाज सुनकर वे ठहर गये। गाये भी ऊँची आवाज में रम्भाने लगी थी तथा भयभीत होकर सभी दिशाओं में भागने लगी थी।
The bear looked..............in any way.
रीछ ने एक वृक्ष के पीछे से झाँका तथा फिर वह भी तीव्र गति से जंगल में भाग गया।
"मैं भला यहाँ क्यों आन पड़ा ?" रीछ ने कुत्ते को बोला।
"इस क्षेत्र के जंगल का राजा तो शेर ही है। "
"शेर ? वह कौन है ?"
"तुम नहीं जानते क्या ? वह पृथ्वी पर सर्वाधिक ताकतवर जीव है। "
"तब तो मैं तुम्हे अलविदा कह दूंगा, रीछ। मै ऐसे ही स्वामी को खोज रहा हूँ जो धरती पर सर्वाधिक शक्तिमान हो। "
और कुत्ता तुरंत शेर के पास दौड़कर गया ताकि उसे अपना मालिक बना ले। शेर राजी हो गया और कुत्ता उसके साथ रहने लगा तथा दीर्घकाल तक उसकी सेवा करता रहा। उसका जीवन मौज से कट रहा था तथा उसे कोई भी शिकायत नहीं थी, क्योंकि शेर से अधिक शक्तिशाली उस जंगल में कोई अन्य जीव नहीं था, और किसी का भी साहस न था कि वह कुत्ते को घूर सके अथवा उसे किसी भी प्रकार से नाराज कर दे।
But one day.................other master.
पर एक दिन वे दोनों साथ -साथ एक रास्ते से गुजर रहे थे जो वृक्षरहित चट्टानों के बीच से गुजरता था जबकि अचानक शेर ठहर गया। वह दहाड़ा, उसने क्रोध से जमीन पर इतनी जोर से पंजा पटका कि वहाँ पर एक गड्ढा बन गया और वह चुपचाप पीछे खिसकने लगा।
"यह क्या कर रहे है मेरे मालिक ? क्या कुछ गलत हो गया है ?" कुत्ते ने आश्चर्य से पुछा।
"मुझे एक मानव के इसी रास्ते पर आने की गंध मिल रही है," शेर ने बताया। "हमारी भलाई इसी में है कि हम यहाँ से भाग चलें अन्यथा हम लोग संकट में फँस जायेंगे। "
"ओह, तब तो मैं आपसे भी नाता तोड़ता हूँ, शेर। मैं तो ऐसे स्वामी की खोज में हूँ जो पृथ्वी पर सर्वाधिक बलशाली हो। "
और कुत्ता मनुष्य के पास भाग आया और उसी के साथ रहने लगा, तथा उसकी सेवा पूरी निष्ठा से करता रहा है।
यह घटना बहुत समय पूर्व घटी थी, पर आज भी कुत्ता मनुष्य का सबसे अधिक स्वामिभक्त सेवक है, तथा उसे कोई अन्य मालिक खोजने की जरूरत नहीं है।
You might be looking for :-
- NCERT Solution for Class 6 English : Honeysuckle & A Pact With The Sun
- Word - Meanings for Class 6 English - Honeysuckle
- Word - Meanings for Class 6 English - A Pact With The Sun
- Story Translation in Hindi for Class 6 English - Honeysuckle
- Story Translation in Hindi for Class 6 English - A Pact With The Sun
- Summary for Class 6 English : Honeysuckle & A Pact With The Sun
- Extra Questions for Class 6 English - Honeysuckle
- Extra Questions for Class 6 English - A Pact With The Sun